शाहिद बीएसएफ जवान का धूमधाम से मना 10 वाँ शहादत दिवस।

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी।स्थानीय प्रखंड अंतर्गत बगवां गाँव मे बीएसएफ के जवान शाहिद बिपिन बिहारी सिंह का मंगलवार को धूमधाम से शहादत दिवस बनाया गया।इसकी अध्यक्षता शाहिद के पिता चंद्रदेव सिंह ने की।उपस्थिति सभी ब्यक्तियों ने शहीद के स्मारक पर माल्यार्पण कर दो मिनट के मौन धारण रख उनको याद किया।वही उपस्थित लोगों ने बताया कि बिपिन बिहारी सिंह के शहादत को देश व गांव हमेशा याद रखेगा साथ ही कहा कि ऐसे सपूत सबके घरों में पैदा हो जो देश के बलिदान को ले अपनी जान को कुर्बानी दे दे।स्मारक पर माल्यर्पण करते समय उनके पुत्र अमरेंद्र कुमार कि आँखे नम हो गई और बोला कि पापा देश के लिये अपना बलिदान दीये है मुझे गर्व है मैं हर वर्ष धूम धाम से आजीवन पुण्यतिथि मानते रहेंगे।बता दे कि शाहिद बिपिन बिहारी सिंह 2010 में देश के बॉर्डर पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।इस मौके पर उपेन्द्र सिंह,कुमार अरबिंद सिंह,बिनोद सिंह,ओमप्रकाश पाण्डेय,छेदी सिंह,भिखारी सिंह,निर्मल सिंह,अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।