ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई- 2 द्वारा 6 से 12 मई के बीच आयोजित होंगे सात दिवसीय विशेष शिविर

प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में हुई एनएसएस की सलाहकार समिति में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

गोद लिया गया सलम मोहल्ला महादौली, बाजितपुर- किलाघाट में होगा 50 स्वयंसेवक का विशेष शिविर

शिविर में शिक्षा, स्वच्छता व स्वास्थ्य संबद्ध संगोष्ठी, प्रभात फेरी, स्वास्थ्य- परीक्षण तथा विविध प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -सीएम कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई दो की सलाहकार समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डा प्रेम कुमारी, डा आर एन चौरसिया, डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रो रितिका मौर्या, प्रो इंदिरा झा, प्रो मंजू राय, डा मनोज कुमार सिंह, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह, सत्यम कुमार, पूनम कुमारी, सुनील कुमार, अजय कुमार व अमरजीत कुमार सहित 15 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 मई से 12 मई, 2022 के बीच एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिया गया सलम मोहल्ला महदौली, बाजितपुर- किलाघाट, दरभंगा में 50 एनएसएस स्वयंसेवकों का विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान ने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, स्वास्थ्य- परीक्षण, वृक्षारोपण तथा अन्य जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शिविर हेतु महाविद्यालय की ओर से समुचित साधनों की व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा कि मैं 7 दिनों तक स्वयं शिविर की निगरानी करता रहूंगा।

एनएसएस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि शिविर के दौरान छात्र-छात्राएं समाजसेवा करते हुए लर्निंग बाय डूइंग के सिद्धांत से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। 7 दिनों के इस विशेष शिविर में छात्र सामूहिकता व सामाजिकता का परिचय देते हुए न केवल चरित्र- निर्माण करेंगे, बल्कि वे अपने व्यक्तित्व का भी समुचित विकास कर सकेंगे।

सलाहकार समिति के सदस्य- सचिव एवं एनएसएस इकाई दो के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अखिलेश कुमार राठौर ने बताया कि शिविर हेतु नियमानुसार 50 सुयोग्य छात्र-छात्राओं का चयन किया जा रहा है, जबकि इस शिविर हेतु विश्वविद्यालय से भी स्वीकृति ली जा रही है। उन्होंने सभी सदस्यों सलाहकार समिति में आकर महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!