
किशनगंज,13सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के साथ यह अमानवीय घटना 9 सितम्बर की शाम उस समय हुई जब वह अपने नाबालिग भतीजे के साथ आदिवासी मेला देखकर लौट रही थी। रास्ते में 7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और महिला को जबरन चाय बागान में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर आरोपियों ने नाबालिग भतीजे की भी पिटाई की और उसका मोबाइल छीन लिया। दुष्कर्म के बाद महिला बेहोश हो गई और बदमाश उसके गहने लेकर फरार हो गए।
परिजनों को सूचना मिलते ही पीड़िता की तलाश शुरू की गई, और अगले दिन वह बेहोशी की हालत में मिली। 11 सितंबर को गलगलिया थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजेश टुड्डु, सुपल मुर्मु, संतोष टुड्डु, सकल टुडु, बुद्धलाल टुड्डु, बुद्धलाल हासदा उर्फ दारा सिंह हासदा (सभी हाथीडुब्बा गलगलिया निवासी) और सुशांत दास (शेखबस्ती, चोपड़ा निवासी) शामिल हैं।
आरोपियों ने किया जुर्म कबूल
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला उन्हें सुंदर लगी और उस पर नियंत्रण खो बैठे। इसके बाद उन्होंने मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
स्पीडी ट्रायल का होगा संचालन
एसपी सागर कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोगों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है।