ताजा खबर

*एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए प्रशिक्षु खिलाडियों का चयन ट्रायल शुरु*

– *मुंगेर के शीतलपुर मैदान में फुटबॉल का चयन ट्रायल*
– *मुंगेर जिले के 22 ल़डकियों सहित कुल 152 खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल के लिए कराया* रजिस्ट्रेशन*
– *मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 12 से 14 वर्ष के प्रशिक्षु खिलाडियों का चयन किया जा रहा है*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद– एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए प्रशिक्षु खिलाडियों का चयन ट्रायल शुरु हो गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि मुंगेर जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आज मुंगेर के शीतलपुर मैदान में आयोजित किया गया है । 22 ल़डकियों और 130 लड़कों सहित कुल 152 खिलाडियों ने इस चयन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 12 से 14 वर्ष के प्रशिक्षु खिलाडियों का चयन किया जा रहा है। 18 खेल विधाओं में अलग अलग जिलों में विभिन्न खेलों का निर्धारित तिथि के अनुसार चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है ।
आगे श्री शंकरण ने कहा कि शारीरिक दक्षता और संबंधित खेल कौशल में प्राप्त अंकों के आधार पर खिलाडियों का चयन किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षु खिलाडियों को उस खेल खेल के लिए निर्धारित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षित किया जाएगा। खिलाडियों के भोजन,आवासन के साथ साथ उनकी शिक्षा और और कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है ।
बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर सम्भव प्रयास और सहयोग किया जा रहा है। विभिन्न खेलों में कम उम्र में ही खेल प्रतिभा का चयन कर खिलाडियों को समुचित प्रशिक्षण द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रुप में तैयार करने के उदेश्य से ही एकलव्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!