ब्रेकिंग न्यूज़

सिवान जिला का सिसवन प्रखंड के अंचलाधिकारी अधिकारी महोदय कुछ करनामें इस प्रकार है।।…

संवाददाता पटना : -पिछले दिनों बिहार राज्य के सीवान जिला क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित घोषित करने और सिसवन प्रखंड क्षेत्र में ज़न वितरण प्रणाली के माध्यम से, प्रधान मंत्री जी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति पाँच (5) किलों अनाज के बदले वितरकों के द्वारा (4) चार किलो अनाज देने की शिकायत 07/08/2020 को समाजसेवक अजीत उपाध्याय के साथ कुछ गरीब मजदूर किसान सिसवन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने गये थे तभी सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा लाठी से पिटाई किया गया और जब अंचलाधिकारी के कारनामों की शिकायत जिलाधिकारी सीवान से की गई तो अंचलाधिकारी महोदय जन वितरण प्रणाली के यहा जाच करने आये जिसमे ओ सिसवन प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के यहा से 15-15 हजार लेकर मामला को रफा दफा कर दिये और उसके बाद ओ 3 दिन के बाद 09/08/2020 को एक समाज की सेवा करने वाला गरीबो के मसीहा किसानो मजदूरो की आवाज उठाने वाला अजीत उपाध्याय के खिलाफ एक राजनीति षडयंत्र के तहत प्राथमिकी दर्ज सिसवन थाना मे कर दिये ताकी और उसके बाद 10/08/2020 को सिसवन प्रखंड मे आवेदन देने गये अजीत उपाध्याय को अन्चलाधिकारि ने गिरफ्तार करवा दिये ताकी हमारी जो भी सच्चाई है ओ सामने न आ पाए अन्चलाधिकारि के कारनामो से पुरा सिसवन प्रखंड तबाह है

सिसवन प्रखंड के अंचला अधिकारी महोदय कारनामों का सूची बहुत ही छोटा है
बिहार राज्य के सिवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया कारनामा आपलोगो के सामने -:
1) पुरे सिसवन प्रखंड मे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो से प्रत्येक महीना पैसा वसुल करना और साथ में कोई शिकायत कर दे तो पीडीस दुकानदारो से 15 या 20 हजार घुस लेना ये है अन्चलाधिकारि के कारनामे
2)पुरे सिसवन प्रखंड मे बाढ़ आया हुआ है ऐसे मे सभी कोई के जान-माल का खतरा है लोग घर छोरकर रोड पे आ गये हैं ऐसे आपदा के समय में भी अगर कोई एक तिरपाल या रहने खाने के लिये सामग्री माँगने जा रहा है तो उसे co साहब के कहने पे गार्ड द्वारा खदेड़ दिया जा रहा है या उससे पैसा लेकर सामग्री दिया जा रहा है
3)अगर कोई भी किसान अपने खेत का रसीद कटवने जा रहा है तो उसे co साहब के द्वारा ये बोल कर भेज दिया जाता है की अभी नही कट रहा है बाद मे आना वही अगर कोई co साहब को घुस दे तो सरपट रसीद काट दिया जाता है और किसान बेचारा दौरते दौरते थक जाता है लेकिन उसका रसीद नही कट पाता है क्योकी बेचारा ओ गरिब किसान है पैसा देने मे समर्थ नही है
4)अगर कोई लड़का कोई भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिये जाता है तो उससे अनचलाधिकारि साहब दलाली लेकर प्रमाण पत्र बनाते है और अगर कोई नही देता है तो उसका नही बन पाता है चाहे उसका कितना भी जरुरी हो
5)पुरे विश्व मे कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है ऐसे मे सभी कोई सजग और सतर्क है लेकिन सिसवन प्रखंड के अनचलाधीकारी साहब कभी भी किसी भी गाँव का भ्रमण नही करते है अगर कोई कोरोना पॉजिटिव होता है तो उससे पैसा लिया जाता है की तुम कोरोना निगेटिव हो
6)पुरे सिसवन प्रखंड घुसखोरी का अड्डा बन गया है और ओ अड्डा बनाने वाले सिर्फ ओर सिर्फ अन्चलाधिकारि साहब है प्रत्येक चीज मे घुसखोरी अगर कोई गरिब रासन कार्ड बनवाने जाता है तो उससे भी घुस लेकर co साहब रासन कार्ड बनवा देते है
इतना ही नही अगर कोई गरिब किसान अपनी माँग को लेकर आवेदन देने प्रखंड विकास पदाधिकारि को जाते है तो उसपे लाठी चार्ज कर देते है और उसके बाद अपनी सचाई छिपाने के लिये जेल भी भेज देते है की कही मेरि बैइमानी, घुसखोरी ,चोरी सबके सामने न आ जाये वाह रे सिसवन प्रखंड के अन्चलाधिकारि साहब वाह ये है बिहार सरकार के अधिकारी सुशासन बाबु के सरकार मे अधिकारी का दुराचारि शासन से रघुनाथपुर विधानसभा के कांग्रेस के भावी प्रत्याशी सह भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश संगठन मंत्री अखिलेश कुमार पांडेय से इस संबंध में जब बात हुआ तो उनका कहना है सिसवन प्रखंड के
अंचला अधिकारी महोदय इंद्रवंश राय अपने कर्तव्य को भूलकर किसी राजनीतिक पार्टी का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं और जानबूझकर सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करा रहे हैं और जेल भेजने का काम कर रहे हैं इनकी पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इनका तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए मेरा बिहार सरकार से मांग है कि एफ आई आर करके और जांच कमेटी जांच कराकर इन को बर्खास्त कर देना चाहिए क्योंकि ऐसे पदाधिकारी समाज के लिए हितकर है
रघुनाथपुर और सिसवन प्रखंड के तमाम किसान संगठन के लोग घनश्याम शुक्ला जी के नेतृत्व में कचनार गांव में बैठक कार विशाल जन आंदोलन करने का बात की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button