किशनगंज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, नेपाल व बंगाल सीमा पर अलर्ट
सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है विशेष चेकिंग अभियान
किशनगंज,28अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में सुरक्षा कारणों से नेपाल व बंगाल सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। निर्देश के बाद जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड में है और विशेषकर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार से विभिन्न चेक पोस्टों, रेलवे स्टेशन, होटल, अस्पताल, बस स्टैंड, पावर सब-स्टेशन एवं राष्ट्रीय उच्च पथों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल सीमा और बंगाल से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
एसपी सागर कुमार स्वयं पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर और भारत-बांग्लादेश मार्ग के पास भी अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
एसपी ने बताया कि चौकीदारों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी गांव में कोई अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति आता है, तो तुरंत थाना को सूचित करें। साथ ही, थानाध्यक्षों को एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर नियमित गश्ती के निर्देश भी दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज जिला नेपाल और बांग्लादेश, दोनों देशों से सीमा साझा करता है, जिससे यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है।