ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

29-07-2021 को पटना जिला अंतर्गत भण्डारित जप्त बालू की बिक्री हेतु चयनित अनुज्ञप्तिधारी को आवंटित की गई भण्डारण अनुज्ञप्ति/सेकेंडरी लोडिंग स्थलों यथा लहलादपुर, जनपारा, जलपुरा, कटारी, बिर्धौर निसरपुरा, मोहनपुर परेव, छिलका टोला का जिला पदाधिकारी पटना के आदेशानुसार चार धवा दलों के द्वारा निरीक्षण की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा निर्धारित दर पर ही बालू की बिक्री की जा रही है साथ ही यह भी पाया गया कि परिवहन कर्ताओ द्वारा परिवहन खर्च के रूप में 35 रूपये प्रति किलोमीटर प्रति 100 सीएफटी के अनुसार ही उपभोक्ताओं से लिया जा रहा है। किसी -किसी भण्डारण स्थलों पर पाया गया कि सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया हुआ नही पाया गया तथा बैनर लगा हुआ नहीं पाया, जिसके आलोक में सम्बंधित अनुज्ञप्तिधारी को त्रुटियों का निराकरण 24 घंटे के अंदर करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनुज्ञप्तिधारिओ द्वारा इस सम्बन्ध में आश्वाशन दिया गया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!