किशनगंज : जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक प्रभारी डीएम के अध्यक्षता में आयोजित

breaking News District Adminstration Kishanganj राज्य

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनु० जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के नियम-1995 के आलोक में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, थानाध्यक्ष, अनु० जाति एवं अनु० जनजाति थाना, विशेष लोक अभियोजक, अनु० जाति एवं अनु० जनजाति अत्याचार निवारण, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य मनोनित सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में प्राप्त पचीस प्रस्ताव में सोलह लाभूकों को 19,12,500.00 रूपये का मुआवजा राशि का भुगतान किया गया जिसको आज की बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। चार काण्डों को संचिकास्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया एवं शेष पांच काण्डों को अविलंब भुगतान करने हेतु जिलाधिकारी-सह-डीडीसी द्वारा निर्देश दिया गया।