किशनगंज : क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिए निर्देश
ठंड के मौसम में चोरी व शराब तस्करी पर कड़ी नजर रखने का आदेश

किशनगंज,07जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठंड के मौसम में चोरी एवं आपराधिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश बुधवार को एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान दिए।
एसडीपीओ ने कहा कि ठंड के समय चोरी की घटनाओं में वृद्धि की संभावना रहती है, ऐसे में सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाएं। नियमित गश्त के साथ-साथ प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं, जिस पर तत्काल अंकुश लगाते हुए बाइक चोरी गिरोह को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
लंबित कांडों पर जताई नाराजगी
क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ ने जिन थानों में कांड लंबित हैं, उनसे स्पष्ट कारण पूछते हुए स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायालय से संबंधित मामलों का निष्पादन समय पर सुनिश्चित किया जाए। कांडों के समयबद्ध निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अनुसंधान कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसडीपीओ ने बंगाल सीमा से सटे क्षेत्रों को देखते हुए शराब तस्करी की आशंका पर भी चिंता जताई। उन्होंने चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान चलाने और विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया, ताकि शराब की खेप को समय रहते पकड़ा जा सके।
अधिकारी रहे मौजूद
क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, यातायात थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एससी/एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


