ताजा खबर

जनता दरबार में एसडीओ ने सुनी 11 लोगों की समस्याएं।

सोनू यादव/हिलसा (नालंदा):- अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ प्रवीण कुमार ने दैनिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड से 11 फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एसडीओ ने आम जनों की समस्याओं को सुना और निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आवेदक में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के भड़ऱापोखर गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद के द्वारा बताया गया कि हिलसा के दूकान में दूकानदार द्वारा जबरण किराया बसूल किया जा रहा है। तथा घर पर जाकर धमकी देता है। एसडीओ के द्वारा दं0प्र0सं0 के अधिनियम के तहत कार्रवार्इ्र की गई। इसी प्रकार चिकसौरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर मरांची गांव निवासी
शधनंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि द्वितीय पक्ष काफी उदंड हैं तथा उनकी भूमि को कब्जा कर लिए हैं।एसडीओ के द्वारा धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई। परवलपुर थाना क्षेत्र के पिल्लिच गांव निवासी अमीत कुमार के द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन विपक्षी द्वारा कब्जा कर लिया गया है।एसडीओ के धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई। इस्लामपुर बुढ़ानगर निवासी मो0 मोद्दस्सीर मशीर साकिन के द्वारा बताया गया कि उनके मकान का बाथरूम को तोड़कर विपक्षी द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीओ के द्वारा अंचल अधिकारी, इस्लामपुर को जाँच कर विवाद का निपटारा कराने हेतु आदेशित किया गया। इसी प्रकार अन्य आवेदकों को सुना गया तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button