ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्याम हॉस्पिटल कंकड़बाग पर एफ आई आर दर्ज।

प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा कंकड़बाग थाना में मामला हुआ दर्ज।

सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि की मिली शिकायत के जांचोपरांत धावा दल द्वारा हुई त्वरित कार्रवाई।

जिलाधिकारी ने निजी अस्पताल एवं निजी एंबुलेंस द्वारा सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की शिकायत की त्वरित जांच करने तथा कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिलाधिकारी के निर्देश पर धावा दल द्वारा निजी अस्पताल एवं निजी एंबुलेंस द्वारा सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि की पेसेंट के परिजनों से वसूली करने की शिकायत की त्वरित जांच करने एवं कार्रवाई करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। जिलाधिकारी ने कोविड-19 पेसेंट के परिजनों के हित में ऐसे असामाजिक तत्व के विरुद्ध आपदा प्रबंधन, महामारी एक्ट एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

आज धावा दल की टीम को मिली शिकायत के आधार पर श्याम अस्पताल हनुमान नगर कंकड़बाग में छापेमारी की गई तथा शिकायत की जांच की गई। जांच के क्रम में श्याम अस्पताल द्वारा कोविड-19 के पेसेंट के परिजनों से सरकारी निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने की शिकायत सही पाया गया। तदनुसार संबंधित अस्पताल के विरुद्ध धाबा दल में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट श्री गौरव कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संपतचक द्वारा कंकड़बाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम महामारी एक्ट एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!