राज्य

*प्रदेश कार्यकारणी की बैठक मुजफ्फरपुर में:-डॉ अनिल*

*14 मई को मुजफ्फरपुर में प्रदेश कार्यकारणी की होगी बैठक।

*पांच हजार सक्रिय सदस्य होंगे प्रशिक्षित।

*बूथ स्तर तक कमिटी बीस दिनों के अंदर तैयार हो जाएगा।

अविनाश कुमार/हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से० के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकारी विधायक डॉ अनिल कुमार जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के 14 मई 2025 को होने वाली प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के बारे में जानकारी दी।उन्होंने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के मजबूती को मजबूत और धारदार बनाने के लिए प्रदेश कार्यकारणी की बैठक बुलाई गई है,हमारी पार्टी तीस जिलों में पंचायत स्तर तक की कमिटी बन कर तैयार हो चुकी है,इसको बूथ स्तर तक पूरी कमिटी बीस दिनों के अंदर कैसे तैयार हो इसपर भी गहराई से इस बैठक में विचार किया जाएगा।पंचायत अध्यक्ष तक हमारे पार्टी में सक्रिय सदस्य ही बनाए गए है।NDA द्वारा चलाए गए सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन में हमारी पार्टी का अहम योगदान था।पुनः NDA द्वारा चलाए जाने वाले प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हमारी पार्टी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी।पार्टी द्वारा पूरे बिहार से पांच हजार सक्रिय सदस्य को चयन कर के उन्हें पटना के किसी बड़े हॉल में प्रशिक्षित किया जाएगा जिसे आगामी आने वाले विधान सभा चुनाव में उन्हें पार्टी अपनी पूरी ताकत दिखा सके।इससे पहले पार्टी द्वारा सभी सभी जिलों में प्रभारी के द्वारा प्रत्येक जिला में एक समीक्षा बैठक किया गया जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सहित हम स्वयं,हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन और पार्टी के संरक्षक श्री जीतनराम मांझी जी भी शिरकत किए।समीक्षा बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!