चेकिंग के दौरान श्रमजीवी एक्सप्रेस में भारी मात्रा में शराब बरामद

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आज दिनांक 02.09.2022 को विशेष चेकिंग एवं छापामारी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 1 पर गाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। उक्त ट्रेन चेकिंग के दौरान बोगी संख्या d2 में पश्चिमी शौचालय के पास से एक बैगनी कलर का बैग तथा एक ब्लू रंग का चैन लगा झाेला में छुपाकर रखा 1. Imperial blue hand picked grain whisky 750 ml का 11 बोतल , 2. 8PM special rare blend of scotch and Indian whisky 180 ml का 70 पीस कुल 22.470 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 505/22 दिनांक 02-09-2022 धारा – 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कर माननीय विशेष उत्पाद न्यायालय भेजा गया है। प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन