आरक्षण बचाओ- चुनाव कराओ :- भारतीय जनता पार्टी

रविराज गुप्ता की रिपोर्ट
आज दिनांक 17 अक्टुबर 2022 को भारतीय जनता पार्टी बगहा के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय बगहा-2 के समक्ष एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बगहा भाजपा जिलाध्यक्ष सह विधायक श्री राम सिंह जी ने किया, जबकि संचालन जिला के महामंत्री श्री अचिंत्य कुमार लल्ला जी ने किया। पूरे बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगन के खिलाफ “आरक्षण बचाओ- चुनाव कराओ ” अभियान के तहत आयोजित इस एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए बगहा विधायक श्री राम सिंह जी ने कहा कि उच्च न्यायलय के आदेश की अवहेलना करते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। साथ ही अतिपिछड़ा के प्रति इनकी मंसा ठीक नहीं है। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री सतीश चंद्र दुबे जी ने कहा कि एक सोची- समझी रणनीति के तहत ना तो वे सुप्रीम कोर्ट ही जा रहे हैं और ना ही ट्रिपल टेस्ट कराकर चुनाव कराना चाहते हैं। मुख्यमंत्री जी के दिल में खोट है। वे चाहते हैं कि चुनाव को ठंडे बस्ते में डालकर नगर निकाय की राशि को विभाग के आफिसरों के माध्यम से बंटर बांट कर लिया जाए। उनकी इस गंदी मानसिकता को भाजपा कमयाब नहीं होने देगी। पंद्रह दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना और चुनाव के संदर्भ में लापरवाही के खिलाफ भाजपा का यह आंदोलन चुनाव तक जारी रहेगा।
आज की धरना बैठक में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र धर मिश्रा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह जी, श्री भूप नारायण यादव जी, श्री केशव कुमार चौबे उर्फ शिपु चौबे जी, जिला महामंत्री श्री भूपेंद्र नाथ तिवारी जी, जिला मंत्री श्री ऋतु जयसवाल जी, श्रीमति उषा देवी जी,श्री मणिशंकर दुबे जी, सोशल मिडिया के क्षेत्रीय प्रभारी श्री सोमेश पांडेय जी, जिला संयोजक आईटी सेल श्री प्रमोद प्रसाद काजू जी, बगहा 2 मंडल अध्यक्ष श्री धनंजय यादव जी, नगर अध्यक्ष श्री विजय साहू जी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री दिवाकर चौधरी जी, वाल्मीकि नगर मंडल अध्यक्ष श्री पारस महतो जी, श्री अखिलेश्वर सिंह जी, श्री राकेश चंद्र राव जी, श्री मदन जयसवाल जी, पंचायती राज जिलाध्यक्ष श्री बब्लू मिश्रा जी, श्री ओमनिधि वत्स जी, जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री दिनेश राव जी,श्री संजय सिंह जी, श्री बब्लू मिश्रा जी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा चौतरवा श्री अमित कुमार मिश्रा जी, श्री सुदामा खरवार जी, श्री सिद्धार्थ शंकर सिंह जी, श्री बलराम मिश्रा जी, श्री मोहन गुप्ता जी, श्री जय प्रकाश गुप्ता जी, श्री शैलेश दुबे जी, विवेक यादव जी, अमित पांडेय जी, विजय सिंह जी, पवन सिंह विजय चौधरी प्रभात माली जी विनोद सिंह जी,, वीरेंद्र जी अजय चौबे जी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया