District Adminstrationठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ठाकुरगंज पीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण।

ओपीडी संचालन व साफ सफाई तथा कर्मियों की उपस्थिति का अवलोकन कर दिया निर्देश।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम के द्वारा सर्वप्रथम ठाकुरगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रोस्टर ड्यूटी अनुसार ओपीडी संचालन, चिकित्सकों की उपस्थिति,दवा वितरण, पैथोलॉजी, साफ सफाई और अन्य व्यवस्था को देखा गया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों को प्रदत चिकित्सा व्यवस्था और लेबर रूम की व्यवस्था देखा और कतिपय निर्देश दिए। विदित हो कि डीएम के द्वारा लगातार विभिन्न राजकीय अस्पताल, सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।कर्मियों और पदाधिकारियों के निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित करवाने हेतु सुधारात्मक निर्देश दिए गए है। पीएचसी में साफ सफाई, चिकित्सको की मौजूदगी, ओपीडी संचालन, दवा वितरण को लेकर कई निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!