अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सारण : जांच में मिली अनियमितता, एसडीएम ने बताया कठोरतम कार्रवाई तय..

सारण/श्रीधर पाण्डे, जिलाधिकारी के निदेशानुसार सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा बनियापुर प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायतो में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों की टीम बनाकर जन वितरण प्रणाली के दुकानो की जांच कराई गई एवं मौके पर खुद एसडीएम द्वारा भी सतुआ पंचायत के पैक्स के अन्तर्गत चल रहे दुकान की जांच की गई, जिसमे घोर अनियमितता पाई गई, इनके उपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।अन्य पंचायतो से भी जांच प्रतिवेदन आने के बाद जिनके विरुद्ध अनियमितता पाई गई उनके उपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।एसडीओ अभीलाषा शर्मा के द्वारा कहा गया कि पुरे अनुमंडल क्षेत्र में कही से भी रासन कम मिलने या कालाबाजारी होने की सूचना मिली तो तुरंत जांच कर कार्रवाई की जायेगी, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी पीडीएस दुकानदारो को बक्सा नही जाएगा।औचक निरिक्षण भी किया जाएगा, जनता की हकमारी करने वाले लोगो को जेल भेजने में भी प्रशासन परहेज नही करेगा तथा इनके विरुद्ध आपदा ऐक्ट में भी प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी जिसमे जमानत मिलना भी मुश्किल है।उन्होने कहा की जिले के सभी एमओ से पीडीएस दुकानो की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!