अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रेम जाल में फंसा कर युवती से लुधियाना में ले जाकर किया दुष्कर्म, देह व्यापार की दलदल में ढकेला

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा की पीड़िता एक डायरी भी लेकर आई है जिसमे सोहेल के कई राज है। उन्होंने कहा की पुलिस अगर मामले की तहकीकात करे तो बड़े रैकेट का खुलासा होगा

किशनगंज, 12 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में देह व्यापार के कई दलाल सक्रिय है जिनके द्वारा भोली भाली लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर पहले तो खुद यौन शोषण किया जाता है बाद में उन्हें देह व्यापार की दलदल में ढकेल दिया जाता है। ताजा मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 26 वर्षीय युवती के साथ कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के एक युवक ने प्रेम जाल में फांसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद उसे शादी का झांसा देकर भगा कर लुधियाना ले गया जहां जबरन उससे देह व्यापार करवाया जा रहा था। पीड़िता ने बताया की कोचाधामन निवासी सोहेल मोबाइल पर चिकनी चुपड़ी बाते करते हुए प्रेम जाल में फांसकर उसे 22 जुलाई 2024 को घर से लेकर लुधियाना भाग गया। जहां लुधियाना पहुंचकर पीड़िता के साथ सोहैल नामक युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम देने लगा। जहां से किसी तरह जान बचाकर लुधियाना से भागकर अपने घर पहुंची। पीड़िता के परिजन उसे कोचाधामन के पूर्व विधायक सह जेडीयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के आवास पर मंगलवार को लेकर पहुंचे जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई जो की दिल दहला देने वाला था। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा की पीड़िता एक डायरी भी लेकर आई है जिसमे सोहेल के कई राज है। उन्होंने कहा की पुलिस अगर मामले की तहकीकात करे तो बड़े रैकेट का खुलासा होगा। उन्होंने सोहेल को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में दर्ज कराई गई है। इस संदर्भ में बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर से पूछने पर उन्होंने बताया कि पीड़िता के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!