बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री-सह-जनता दल यूनाईटेड के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री श्रवण कुमार की उपस्थिति में दिनांक-24.09.2023 को संस्कार गार्डन प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में संविधान बचाओ विचार सम्मेलन का आयोजन हुआ ।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद =इस संविधन बचाओ विचार सम्मेलन का थीम ‘‘जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया‘‘ था । इस विचार सम्मेलन के अवसर पर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से संविधान में छेड़छाड़ की जा रही है । बाबा साहब भीम रॉव अम्बेदकर द्वारा बनाये गये इस संविधान को भारतीय जनता पार्टी अपने फायदे एवं स्वार्थ के लिए बदलना चाह रही है । देश की जनता को इस स्थिति से निजात पाने के लिए केन्द्र की वर्तमान सरकार को बदला जाना अति आवश्यक है । इसी उदेश्य से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहल पर देश के अधिकांश विपक्षी दल एक बैनर के नीचे आये हैं तथा एक समान विचारधारा को अपनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी बातों को जनता के समक्ष रख इस सरकार को निश्चित रूप से परिवर्तित कर देने में सफल होगें ।
माननीय मंत्री ने देश के प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए आगे कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में गठित/निर्मित लगभग 23 सरकारी कम्पनियों को अलोकतांत्रिक तरीके से निजी क्षेत्र के पास बेच दिया है । यदि हम विभिन्न प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की तुलना करें तो यह स्पष्ट होगा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में कुल 30 सरकारी कम्पनियाँ निजी क्षेत्र के हाथों सौंप दी गयी है । जबकि गैर बी0जे0पी0 प्रधानमंत्री द्वारा 174 सरकारी कम्पनियां स्थापित की गयी थी । आगे माननीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया अपने उदेश्य4 में निश्चित ही सफल होगा ।
‘‘जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया‘‘ थीम पर आधारित संविधान बचाओ सम्मेलन के मंच की अध्यक्षता जनाव शम्सु जमां तथा मंच का संचालन विजय पटेल ने किया । इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में जद यू0 के राष्ट्रीय महासचिव जनाव आफाक अहमद, किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 बी0एल0 वर्मा, अपना दल, बलिहारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल, जद यू0 के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पटेल, किसान मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव, जद यू0 सुशील पटेल, सुशील कश्ययप, योगेश सोनी, भैया हरिशंकर, जद यू0 युवा प्रदेश अध्यक्ष, डॉ0 अरविन्द पटेल, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्षा शालिनी पटेल, जद यू0 पूर्व अध्यक्ष आर0पी0 चौधरी, जद यू0 जिलाध्यक्ष, प्रयागराज अजीत प्रसाद सिंह के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।