ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आरएसएस कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार को संजीव मिश्रा ने दी सवा लाख श्रीमद्भगवद्गीता वितरण की जानकारी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के मुख्य संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार को पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक संजीव कुमार मिश्रा उर्फ गीता वाले बाबा ने घर-घर गीता, जन-जन गीता अभियान के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

श्री मिश्रा ने संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार को बताया कि पूज्यपाद जगद्गुरु पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के आशीर्वाद एवं कुशल मार्गदर्शन में विगत तीन वर्षों में बिहार समेत भारत के कोने-कोने में सवा लाख से ऊपर श्रीमद्भगवद्गीता लोगों को नि:शुल्क सप्रेम भेंट की गई है और सनातन संस्कृति की मजबूती के लिए यह अभियान विद्वान अधिवक्ताओं के बीच पहुंच चुका है। इस अभियान के माध्यम से मानव को मानव से जोड़ने एवं गीता जी का अनुसरण कर श्रेष्ठ मानव बनने की प्रेरणा पाने की अपील की जा रही है। श्री मिश्रा द्वारा पटना प्रवास के दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अभियान के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार को गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि नि:शुल्क घर-घर गीता पहुंचाने का अभियान के कार्य बिहार के अलावे अन्य राज्यों में भी दिखाई पड़ रहे हैं। अब तो कई संस्थाएं भी नि:शुल्क गीता बांटने का कार्य कर रही है, यह सनातन संस्कृति की मजबूती का बेहतर कदम है। इस पुनीत अभियान से लोगों को जुड़ कर भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button