किशनगंज,23सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज थाना अंतर्गत खगड़ा क्षेत्र में देह व्यापार से संबंधित मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि दिनांक 28 मई 2025 को खगड़ा इलाके में देह व्यापार के विरुद्ध छापेमारी की गई थी। इस संबंध में किशनगंज थाना कांड संख्या-281/25, दिनांक-28.05.2025, अंतर्गत भा.दं.सं. की धारा 140(4)/143(3)/144(2)/61(1)/111/61(2) बी.एन.एस. तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4/6/8 एवं मानव तस्करी निषेध अधिनियम की धारा 3/4/5/6/7 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूर्व में इस कांड के मुख्य अभियुक्त 1. खुशबू कुमारी उर्फ खुशी कुमारी एवं 2. अशरफ आलम अंसारी उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसके पश्चात 17 अगस्त 2025 को दो और अभियुक्त – 1. बबलू नट उर्फ बबलू, निवासी शाहपुर थाना कोचाधामन एवं 2. नाजिदा खातून, निवासी खगड़ा माछमारा – को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
आज दिनांक 23 सितम्बर 2025 को लगातार की जा रही छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दो और फरार अभियुक्तों – रानी बेगम उर्फ रानी भाभी, उम्र 33 वर्ष, निवासी खगड़ा पासवान टोला काली मंदिर वार्ड नं०-32 एवं मोहम्मद हुसैन, उम्र 21 वर्ष, निवासी खगड़ा करबला वार्ड नं०-32 को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को थाना लाकर आवश्यक अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में पु०अ०नि० प्रीति कुमारी, पु०अ०नि० मन्नु कुमारी (अनुसंधानकर्ता) पु०अ०नि० पुष्पांजलि भारती, परि०पु०अ०नि० आनंद मोहन, परि०पु०अ०नि० धीरज कुमार शामिल थे।