ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ उसे एक मंच देने के लिए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है – संजय सेठ

गुड्डी साव :-

सांसद संस्कृति महोत्सव 2023 की तैयारी को लेकर सांसद संजय सेठ ने पत्रकारों को दी जानकारी । सांसद सेठ ने इस महोत्सव के बारे में बताया कि बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने 5 , 6 और 7 मई को होने वाले इस महोत्सव में रुचि दिखाई है।
और साथ ही यह भी कहा कि 5 मई को इस महोत्सव का उद्घाटन होगा उद्घाटन के दौरान केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री  अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे दूसरे दिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  बाबूलाल मरांडी और  रघुवर दास से गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी वहीं महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा, एवं खेलकूद मंत्री  अनुराग ठाकुर और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री  अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगी।
सांसद संजय सेठ ने यह भी कहा कि कला को बढ़ाने के साथ उसे एक मंच देने के लिए यह महोत्सव किया जा रहा है यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा और 7:00 से 9:00 बजे तक पब्लिक प्रोग्राम होगा इस कार्यक्रम में 2500 से ज्यादा कलाकार भाग लेंगे और पांच स्थानों पर यह कला प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कंपटीशन के द्वारा जो बच्चे कला क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं वह भाग लेंगे। सीनियर जूनियर सभी को मौका दिया जाएगा जूनियर वर्ग 10 से 17 वर्ष और सीनियर वर्ग 18 वर्ष और उसके ऊपर की आयु तक के प्रतिभागी भाग लेंगे इस कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक पुरस्कार प्रतिभागियों को दिए जाएंगे और इस महोत्सव में पूरे देश की नजर रहेगी।

Related Articles

Back to top button