संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधीजी’ ने कई साथियों का जद (यू) सदस्यता नवीनीकरण कराया

मुकेश कुमार/सोमवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधीजी’ की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकडों साथियों ने जद (यू) की सदस्यता का नवीनीकरण कराया।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधीजी’ ने सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उनके हाथों को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी एकजुटता के साथ कार्य करना है तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का गाँव-गाँव तक व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत पार्टी द्वारा निर्धारित एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में पूरी जोरशोर से जुटने का भी आह्वान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्यालय प्रभारी श्री अनिल कुमार, मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश महासचिव श्री अरविन्द सिंह उर्फ छोटू सिंह, श्री वीरेंद्र सिंह दाँगी, श्री कमल नोपानी उपस्थित रहे एवं श्रीमती गुड्डी देवी, श्री मुकेश शर्मा सहित सैकडों लोगों ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराया।


