ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार जी द्वारा मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड स्थित संगम ग्रेविटी स्मार्ट मशरूम क्लस्टर खबड़ा का निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:– यह मशरूम क्लस्टर *संगम जीविका समूह* द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस क्लस्टर में 30 दीदी कार्यरत हैं, तथा इस क्लस्टर से उत्पन्न किए गए मशरूम का बाजार दर लगभग ₹1000 प्रति किलो है। इस अवसर पर जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इन दीदियों द्वारा लगभग 30 लाख रुपए ऋण लेकर 10 हट(झोपड़ी) में इस मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है और इसमें मशरूम के उत्पादन का दर लगभग 10 से 15 किलो प्रति सप्ताह है। हाल में ही इस मशरूम की बिक्री से इन दीदियों को 15 दिनों के अंदर 60 हजार रुपए का चेक भी मिला है। इस मशरूम उत्पादन केंद्र का संचालन रीता देवी, सुनीता देवी, कुमारी रीता, सविता देवी, उना देवी, आशा देवी, अमृता देवी द्वारा किया जा रहा है।
माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने इसमें संलग्न दीदियों को उनके काम से प्रसन्न होकर उन्हें काफी प्रोत्साहित किया तथा कहा कि इस प्रकार के क्लस्टर का निर्माण मुजफ्फरपुर के अन्य क्षेत्रों में भी करें तथा सरकार उन लोगों को इस दिशा में हर संभव मदद करेगी। साथ ही साथ माननीय मंत्री ने वहां उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्रीमती अनीसा को यह निर्देश दिया कि दीदियों का एक सूची बनाकर इस दिशा में काम करें तथा इस पर मुख्यालय से निर्देश प्राप्त कर लें, ताकि अधिक से अधिक दीदियां इस कार्य से जुड़ सकें।
इस निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, सकरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मुशहरी के प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका भी उपस्थित थे। राजकमल कुमार
आप्त सचिव माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग
बिहार पटना