ठाकुरगंज : यमराज बनकर सड़कों पर दौड़ रही है बालू लदी ओवरलोड ट्रकें।
अहले सुबह से ही ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर बालू लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है।किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के मिरभिट्टा एनएच 327ई पर एक ओवरलोड बालू लदी ट्रक बीआर 11जी बी 4451 का एक्सल टूटने के कारण ट्रक का चक्का निकलकर ई रिक्शा से जा टकराई जिससे ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे लोगों को चोट आई है। मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर ने बताया की बालू लोड कर के ठाकुरगंज से अररिया जाने के क्रम में ये दुर्घटना शनिवार को तकरीबन 11 बजे दिन में मीरभिट्टा में एनएच 327 ई पर हुई। ई रिक्शा चालक ताराबरी निवासी कथित गालिब बताया गया है। ओवरलोड वाहनों का परिचालन ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर धड़ल्ले से जारी है जिसके आए दिन ट्रक का कुछ न कुछ टूटता रहता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे पूर्व भी ओवरलोड वाहनों की खबरे प्रकाशित की गई है। अहले सुबह से ही ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर बालू लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है। आए दिन सड़कों पर यमराज बनकर ओवरलोड वाहनें दौड़ रही है।