अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
समस्तीपुर : मानसरोवर होटल से हुआ सुजीत कुमार सिंह उर्फ सोनू का अपहरण..

समस्तीपुर ग्राम-सिरोपट्टी थाना-खानपुर निवासी होटल व्यवसाय सुजीत कुमार सिंह उर्फ सोनू का अपहरण दिनांक-01.12.2019 को मानसरोवर होटल से हुआ है।अपराधि द्वारा फोन पर धमकी भी दे रुपए की डिमांड कर रहा है।ये जानकारी सुजीत कुमार सिंह का चाचा शशिरंजन सिंह ने दिया है।