ठाकुरगंज : पुष्पा फिल्म की तर्ज पर हो रहा सखुआ की कटाई
मामले का खुलासा रविवार को हुआ जब चौक चौराहों पर चाय की दुकानों पर चर्चा होने लगी की सखुआ के बागान से सखुआ के पेड़ की कटाई हो गई और कुछ लोग लेकर चले गए लेकिन कोई किसी का नाम बताने को तैयार नहीं है
किशनगंज, 08 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव में स्थित एक सखुआ बागान से कई प्रतिबंधित सखुआ के पेड़ को काट कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त स्थल इंडो नेपाल सीमा से सटा हुआ है जहां पर सखुआ काट कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकर हैरानी होगी कि पूर्व में आए पुष्पा फिल्म में भी सखुआ को काटकर तस्करी की नीयत से ले जाया गया और धीरे-धीरे उस फिल्म का हीरो करोड़पति हो गया। उसी फिल्म की तर्ज पर सुखानी थाना क्षेत्र से भी सखुआ को काटकर ले जाया गया और किसी को कानों का खबर तक नहीं हुई। मामले का खुलासा रविवार को हुआ जब चौक चौराहों पर चाय की दुकानों पर चर्चा होने लगी की सखुआ के बागान से सखुआ के पेड़ की कटाई हो गई और कुछ लोग लेकर चले गए लेकिन कोई किसी का नाम बताने को तैयार नहीं है। गौरतलब हो कि जहां से सखुआ के पेड़ को काटकर ले जाया गया है वह सुखानी एसएसबी कैंप के काफी नजदीक है और सुखानी थाना से भी कुछ ही दूरी पर है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब झमाझम बारिश हो रही थी और अंधेरा छाया हुआ था। सुत्र ने यह भी जानकारी दी कि कुछ लोग पहले पेड़ की तना को छीलकर कर पतला कर देते हैं इसके बाद मौका देखते ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर प्रतिबंधित सखुआ की कटाई कर ले जाते हैं और लाखों में बेच लेते हैं। स्थानीय ग्रामीण मधु लाल का कहना है कि फिलहाल तीन चार पेड़ की कटाई की गई है। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज अंचल से कुछ कर्मी उक्त स्थल पर पहुंचे। मामले को लेकर सुखानी थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले में सप्पन अली, एकरामुल हक एवं अन्य के विरुद्ध सुखानी थाना कांड संख्या 28/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।