फ़िल्म जगतब्रेकिंग न्यूज़

*”कैसा है ये रिश्ता अनजाना” सीरियल में मुख्य भूमिका निभा रही है “साची तिवारी”*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, ::दंगल चैनल पर 26 जून (सोमवार) से शुरु होने वाली सीरियल “कैसा है ये रिश्ता अनजाना” में अनमोल के किरदार में मुख्य भूमिका निभाते दिखेगी साची तिवारी। प्रत्येक सप्ताह यह सीरियल सोमवार से शनिवार प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से दिखाई जाएगी।

सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली साची तिवारी ने बिहार के लोगों से अनुरोध की है कि अपना प्यार और आशीर्वाद उन्हे पहले जिस प्रकार मिल रहा है, वैसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद इस सीरियल के माध्यम से भी दे। उन्होंने यह भी बताया है कि उनका किरदार इस सीरियल में बिल्कुल हट कर है और दर्शकों को काफी पसंद आएगा।

धायत्व है कि साची तिवारी महज 3 साल की उम्र से अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्होंने बहुत से बड़े-बड़े कलाकार के साथ काम की है।साची तिवारी के पिता मुंबई में ही रह रहे हैं और उनकी मां गृहणी है। साची का छोटा भाई आन तिवारी भी अभिनय के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। कहते हैं न कि प्रतिभा सही उम्र की मोहताज नहीं होती, यह कहावत साची तिवारी पर सही बैठती है।
——–

Related Articles

Back to top button