आक्रोश मार्च निकालकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ग्रामीण चिकित्सक व दवा दुकानदार….

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। नगर पंचायत गडहनी स्थित डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता के नीजि आवास पर ग्रामीण चिकित्सको की एक अहम बैठक शुक्रवार को डॉक्टर पी एन सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।बैठक मे ग्रामीण चिकित्सको के उपर आये दिन जनता और प्रशासन द्वारा किए जा रहे अत्याचार एवं प्रताड़ना को लेकर बिस्तृत रूप से चर्चा की गई।वहीं बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीण चिकित्सक एवं सभी दवा दुकानदार आज से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।बैठक के पश्चात चिकित्सको व दुकानदारों ने ग्रामीण चिकित्सको पर अत्याचार अन्याय बन्द करो, पुलिस प्रशासन होश मे आओ के नारे के साथ सहिला पुल से गडहनी बाजार होते हुए अगियांव मोड तक आक्रोश मार्च निकाला।वहीं आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए डाॅ पी एन सिंह ने कहा कि जब तक ग्रामीण चिकित्सको को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रदान नही की जाती है और इस तरह के हो रहे अत्याचारों से निजात नही दिलाया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।आक्रोश मार्च का नेतृत्व डाॅ मनोज गुप्ता के द्वारा किया गया।इस मौके पर डाॅ जय कुमार, डाॅ मनोज कुमार गुप्ता, डाॅ पी एन सिंह, डाॅ दीपक कुमार, डाॅ आई एन शर्मा, डाॅ के के सिंह, डाॅ के के शर्मा, डाॅ शेष कुमार, डाॅ सुनील कुमार, डाॅ विभा कुमारी, डाॅ श्याम कुमार केशरी, डाॅ राज कुमार, अकबर अली, धर्मेन्द्र कुमार केशरी, राज मेडिकल, मुना मेडिकल सहित कई डॉक्टर व दवा दुकानदार उपस्थित थे।