किशनगंज : रेलवे स्टेशन पर गुटखा खाकर थूकने व सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध आरपीएफ चला रही है अभियान
आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर ने कहा कि रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखना पहली प्राथमिकता है। रेलवे आयुक्त का भी निर्देश है कि रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखना है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो गुटखा खाकर स्टेशन में जहां तहां थूक देते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है

किशनगंज, 12 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन में गुटखा खाकर थूकने, स्टेशन को गंदा करने व सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ के निरीक्षक बीएम धर के नेतृत्व में टीम स्टेशन परिसर में जांच अभियान चला रही है। अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई। मंगलवार को भी कार्रवाई की गई। अब तक एक दर्जन लोगों से जुर्माना वसूला गया है। रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावे स्टेशन पर जहां तहां फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को भी खाली करवाया जा रहा है। आरपीएफ के अनुसार स्टेशन परिसर में जहां तहां दुकान लगाने से यातायात बाधित होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। कई लोग तो रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास वाहन के आवागमन वाले रास्ते मे भी दुकान लगा देते हैं। इससे अवरोध उत्पन्न हो जाता है। आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर ने कहा कि रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखना पहली प्राथमिकता है। रेलवे आयुक्त का भी निर्देश है कि रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखना है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो गुटखा खाकर स्टेशन में जहां तहां थूक देते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।धूम्रपान करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है।