रोहतास डीएम के सख्त तेवर,चार अंचलों के सभी राजस्व कर्मियों का वेतन बंद करने के आदेश।
दिनेश कुमार सिंह/डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक।
रोहतास डीएम नवीन कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी अंचल अधिकारी, डीसीएलआर, या एडीएम केवल अनुशंसा के आधार पर ही अवकाश ले सकता है। लापरवाही के कारण सासाराम, करगहर, काराकाट, और दिनारा के सभी राजस्व कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है, और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
डीएम ने स्पष्ट किया कि जिन अंचलों में राजस्व कार्य लंबित हैं, वहां के कर्मचारियों का अवकाश अविलंब रद्द किया जाएगा।
उन्होंने लंबित मामलों को 10 दिनों में निपटाने का अल्टीमेटम दिया, और 10 दिनों में 1000 तथा 30 दिनों में 3000 मामलों का समाधान करने का निर्देश दिया। निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करने पर संबंधित सीओ पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
करगहर अंचल का निरीक्षण करने के लिए डीसीएलआर को आदेश दिया गया है और दिनारा, करगहर, काराकाट अंचलों में 95% मामलों के समाधान का लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी सीओ को दाखिल खारिज मामलों के 98% समाधान हेतु सख्त समय सीमा तय की गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्रवाई में कोताही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान बसेरा के तहत तिलौथू, सूर्यपुरा, शिवसागर के सभी आवास विहीन को आवास हेतु भूमि उपलब्ध करने हेतु निर्देश दिया गया एवं सभी पंचायत में खेलकूद के लिए कमेटी बनेगी और खेल या पार्क के लिए जमीन चिन्हित कर जमीन उपलब्ध कराया जाएगा ।
जिले में चिन्हित पर्यटन स्थलों गुप्ता धाम, रोहतासगढ़, तुतला भवानी तिलौथू, मांझर कुंड, धूआ कुंड, महादेव खोह नौहटा आदि स्थलों के पास सरकारी जमीन या निजी जमीन खोज करने का निर्देश दिया गया ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।