किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राज्य शतरंज हेतु रोहन, मुकेश, सौरभ व ऋत्विक चयनित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 13 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर में राज्य-स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रहा है। इसमें अपने प्रदेश के सभी 38 जिलों से 4-4 खिलाड़ीगण अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सूत्र में स्थानीय इंडोर स्टेडियम में रविवार से प्रारंभ की गई एक उच्च-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के माध्यम से जिला शतरंज संघ द्वारा हमारे जिले के भी उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया संपूर्ण हुआ। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने स्थानीय इंडोर स्टेडियम में सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि संघ के वरीय उपाध्यक्ष तथा ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्रशासक आलोक कुमार के सौजन्य से सोमवार को संपन्न की गई इस प्रतियोगिता में प्राप्तांक के आधार पर रोहन कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार एवं ऋत्विक मजूमदार का चयन किया गया। वहीं महिला खिलाड़ियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के आधार पर 8 वर्षीया सुश्री धान्वी कर्मकार चयनित हुई। अब यह खिलाड़ीगण नियत तिथि में राज्य-स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने कहा कि जिला शतरंज संघ पिछले 25 वर्षों से यहां के शतरंज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु निरंतर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाते आ रहा है। अतः सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को इससे समुचित लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रतियोगिता के चार शीर्ष खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपया पुरस्कार-स्वरूप प्रदान किया गया ताकि वे राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकें। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने में आलोक कुमार के साथ-साथ मौके पर उपस्थित संघ के उपाध्यक्ष हृदय रंजन घोष एवं कार्यकारिणी समिति की सदस्या श्रीमती रचना सुदर्शन ने भी अपना हाथ बंटाया तथा अपने-अपने संबोधनों से उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शेष करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!