भोजपुर

शान्ति नगर मोहल्ले सहित मुख्य मार्ग पर गिराये गये छाई रोडे जल जमाव से मिलेगी निजात

गुड्डू कुमार सिंह-गड़हनी । प्रखण्ड स्थित विभिन्न मार्गों पर जलजमाव की समस्या से परेशान आम जनो की परेशानी को दुर करने मे नगर पंचायत लग गया है।बतादें कि जल जमाव की समस्या को समय-समय पर खबरों के माध्यम से उठाया जाता रहा है। जिसका असर दिखता नजर आ रहा है।नगर पंचायत पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा ब्लाॅक रोड, आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी बाजार पर स्टेट बैंक के आसपास, एवं नरकीय जिन्दगी जीने को मजबूर शान्ति नगर मोहल्ले के जल जमाव वाली जगहों पर ईंट के छोटे छोटे टुकड़े व छाई गिराए गए।साथ ही रोलर चलाकर समतल किया गया जिससे जलजमाव वाली समस्या से निजात मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!