ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*चित्रांश परिवार के बच्‍चों की बेहतर शिक्षा के लिए हो रहे हैं रोडमैप तैयार*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना-जीकेसी (ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस) नयी दिल्ली ईकाई की महत्वपूर्ण बैठक में 19 दिसंबर को होने वाले विश्व कायस्थ सम्मेलन “उम्मीदों का कारंवा” की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।

लक्ष्‍मी नगर स्थित सीए विकास चंद्रा के कार्यालय में अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुमार की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्‍य अतिथि जीकेसी एजुकेशन सेल के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने उपस्थित चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रगुप्‍त की काया से उत्‍पन्‍न कायस्‍थ जाति का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन, समय और विपरित परिस्थिति की वजह से हमलोग अपने आप में सिमट गए हैं, जिसे अब दूर करने का समय आ गया है।

उन्‍होंने कहा कि अब सही समय है कि हमलोग अपने को देश और दुनिया के सामने साबित करें कि हमलोग एकजुट हैं।
जीकेसी अपनी योजनाओं पर काम कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि खासकर चित्रांश परिवार के बच्‍चों के लिए शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसमें किस क्षेत्र में कौन जाना चाहते हैं, इसकी दिशा 9वीं और 10वीं कक्षा में ही तय हो जाए। उन्‍होंने कहा कि देशभर में जितने भी कायस्‍थ महासभा है उसको जीकेसी से जोड़कर एक अंब्रेला का आकार देना है, जिससे सभी की पहचान बनी रहे और वे हमारे साथ बेहतर काम कर सके।

उक्त अवसर पर दिल्‍ली प्रदेश के अध्यक्ष इंजीनियर सुनील कुमार ने 19 दिसंबर को होने वाले विश्व कायस्थ सम्मेलन “उम्मीदों का कारंवा” की तैयारी को लेकर विस्‍तृत जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है, जो अपने-अपने काम को सफलतापूर्वक अंजाम देगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अपने समाज के लिए एजुकेशन और रोजगार मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं।

इस बैठक मे ग्लोबल महासचिव, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस मनोज कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे, वहीं इस बैठक में सीए विकास चंद्रा, शालिनी सिन्हा, महिला प्रदेश अध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव, प्रजेश शंकर, सौरभ श्रीवास्तव, मुकेश कुमार ,संजीव कुमार, हीरा लाल कर्ण समेत जीकेसी के कई सदस्य उपस्थित थे।

———–

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!