राजद के भाजपा के साथ हाथ मिलाने के सम्बन्ध में कौंग्रेस द्वारा दिए गए बयान पर राजद की प्रतिक्रिया ——-

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –कौन क्या कह रहा है , इसका हम कोई नोटिस नहीं लेते । राष्ट्रीय जनता दल को किसी से सर्टीफिकेट लेने की जरूरत नहीं है । सभी जानते हैं कि राजद हीं एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने कभी साम्प्रदायिक और
विभाजनकारी शक्तियों से हाथ नहीं मिलाया , भाजपा से कभी समझौता नहीं किया । राजद यदि भाजपा से हाथ मिला लिया होता तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी आज सजायाफ्ता नहीं होते और न जेल जाते । इतना हीं नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बिहार के मुख्यमंत्री रहते ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी जी जब रथ-यात्रा लेकर निकले और देश का माहौल खराब होने लगा तो किसी राज्य के मुख्यमंत्री को उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं हुई। लेकिन राजद सुप्रीमों लालू जी ने सरकार गिरने की चिंता किये बगैर मुख्यमंत्री पद को दाव पर लगाकर अडवाणी जी को गिरफ्तार कर देश को साम्प्रदायिक उन्माद से बचाने का काम किया था।चित्तरंजन गगनप्रदेश प्रवक्ता राजद, बिहार