“राजद चला जनता के द्वारा अभियान”:वार्ड संख्या- 48
सोणू यादव /पटना महानगर राजद द्वारा आज पटना के वार्ड संख्या 48 में सैदपुर नहर रोड में सदस्यता अभियान का एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुबोध कुमार मेहता ने किया। बैठक में पटना महानगर के सभी साथियों द्वारा सुझाव दिया गया कि पटना के सभी टोला मोहल्ला में जाकर घूम-घूम कर सदस्यता अभियान को चलाकर और मजबूत किया जाए। बैठक में दयाली सिंह यादव एवं संतोष कुमार ने राजद के क्रियाशील सदस्य के रूप में एवं योगेंद्र प्रसाद, राणा प्रताप, अवध किशोर पांडे, रवि कुमार, राज कुमार प्रसाद, रासबिहारी प्रसाद, ओम प्रकाश, पूजा देवी, गिरिजा देवी, मंजू देवी, उमेश कुमार, दामोदर प्रसाद, अंकित कुमार, शिव शंकर प्रसाद आदि समेत सैकड़ो नेता ने राजद के प्राथमिक सदस्यता के रूप में सदस्यता ग्रहण की