ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजद नेताओं ने मनाया लालू प्रसाद का जन्मदिन, केक काटकर लालू प्रसाद की लंबी उम्र की कामना की।

सोनू कुमार-एकंगरसराय (नालंदा )-राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 74 वाँ जन्मदिन राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एकंगरसराय रामेश्वर पहलवान के मकान में केक काटकर मनाया , इस अवसर पर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद के वरिष्ठ नेता रामेश्वर पहलवान ,राजद जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, टुनटुन यादव, कमलेश कक्कू बाबा, झुन्नू कुमार, योगेश चंद्रवंशी उर्फ भोला बाबा, राकेश कुशवाहा, शंकर यादव, कैलाश प्रसाद, दिलीप कुमार, किशोर कुमार,सिदेश्वर बाबा, मो0 आविद हुसैन, चिन्टू यादव, आनन्द राज, रंजीत यादव,अनिल कुमार, समेत कई राजद नेता व कार्यकर्ता शामिल थे, राजद के वरिष्ठ नेता रामेश्वर पहलवान एवं राजद जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर व मिठाईयां बांटकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी,व लंबी उम्र की कामना की,इस अवसर पर गरीब-गुरूबो को भोजन भी कराया गया, इस अवसर पर राजद नेता रामेश्वर पहलवान ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं, राजद जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गरीबों, शोषितों, पीड़ितो,मजदूरों व किसानों की आवाज है ,केंद्र में बैठी मोदी सरकार गरीब व किसान विरोधी सरकार है ,बिहार में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, बिहार व देश में एनडीए की सरकार देश व राज्य की जनता को ठगने का काम किया है, फोटो :–एकंगरसराय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन पर केक काटते राजद नेता रामेश्वर पहलवान व विनोद यादव।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!