बिहार सरकार का क्रांतिकारी कदम — स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को मिलेगा स्वयं सहायता भत्ता
किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, जो वर्ष 2016 से इंटर उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए संचालित हो रही थी, अब इसका दायरा स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियों तक भी बढ़ा दिया गया है।
सरकार के इस निर्णय के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों से स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय) में उत्तीर्ण वे युवक-युवतियां, जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच है, और जो किसी रोजगार, स्वरोजगार या किसी भी तरह के शैक्षणिक संस्थान से जुड़े नहीं हैं, उन्हें ₹1,000 प्रतिमाह की दर से अधिकतम 02 वर्षों तक भत्ता प्रदान किया जाएगा।
योजना का उद्देश्य:
- रोजगार की तलाश कर रहे शिक्षित युवाओं को आर्थिक सहायता देना।
- स्वरोजगार या नियोजन के लिए मानसिक और आर्थिक संबल प्रदान करना।
- युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उनकी क्षमता का संवर्धन करना।
इस योजना से लाभान्वित युवाओं को श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और आगे रोजगार या स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
बिहार सरकार की यह पहल युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास माना जा रहा है।