मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की हुई समीक्षा।..

गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो। 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की बुधवार को गहन समीक्षा की गई। स्थानीय शहीद भवन में तरारी विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधक सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो के दौरान प्राप्त प्रपत्र 6, 7 व 8 का मतदान केन्द्रवार समीक्षा किया।
समीक्षा के क्रम में मतदाताओं के फोटो व नाम की दोहरी प्रविष्टियों के जांचोपरान्त नाम हटाने या फोटो सुधार किये जाने की जानकारी सभी बीएलओ को दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को समय पर कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर जनसेवक अजय सिंह, मास्टर ट्रेनर सेराज खान, संजीव कुमार, मार्कण्डेय शर्मा समेत बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ मौजुद थे। समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई है ।