किशनगंज : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं पीएमईजीपी के तहत ऋण वितरण की समीक्षा, डीएम ने दिए कई निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बुधवार को उद्योग विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने योजनाओं में लाभुको को ऋण स्वीकृति, ऋण वितरण के संबंध में जानकारी दी। मुख्य रूप से फरवरी माह के अंत तक लंबित ऋण भुगतान करने का निदेश संबंधित बैंक अधिकारी को दिया गया। समीक्षा बैठक में एजेंडावार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य एवम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना समेत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु क्रियान्वित योजनाओं में उपलब्धि पर चर्चा की गई। बैंक के स्तर से ऋण स्वीकृति/वितरण में तेजी लाने हेतु डीएम ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी बैंक प्रबंधक/समन्वयक से संपर्क स्थापित कर योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लायेंगे। बैठक में सभी बैंक अधिकारी को उद्योग विभागीय योजनाओं में समस्या उत्पन्न होने पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र से समन्वय स्थापित कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त बैठक में वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग) जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जीएम/डीआईसी, सभी बैंक के डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर व अन्य बैंकर्स उपस्थित रहें।