किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर ठाकुरगंज व दिघलबैंक में बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने दिए सख्त निर्देश, मतदाता सूची में तेजी से सुधार का आह्वान

किशनगंज,31 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर तैयारियों में तेजी लाते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्श गुप्ता, द्वारा 53-ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के दौरान उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे

बैठक में एक ही बूथ पर अत्यधिक नाम जोड़ने, प्राप्त आवेदनों के अधिकतम अस्वीकृति, तथा 18-19 वर्ष आयु वर्ग के न्यूनतम नाम जुड़ने जैसे मामलों पर गहन चर्चा की गई। इस संबंध में संबंधित बीएलओ से वास्तविक कारणों की जानकारी ली गई और उन्हें भविष्य में सजग रहने तथा सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं छूटे हुए नए मतदाताओं को अभियान चलाकर मतदाता सूची में शामिल करें। साथ ही, नाम जोड़ने, हटाने एवं सूची के शुद्धिकरण हेतु प्राप्त आवेदनों की त्वरित जांच कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

राजनीतिक दलों से बेहतर समन्वय पर जोर

बैठक में प्रखंड स्तरीय मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ भी विचार-विमर्श हुआ। सभी प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाए रखने का आग्रह किया गया। निर्वाचन से जुड़ी सूचनाओं और सुझावों के आदान-प्रदान को सरल बनाने हेतु बीएलओ, पर्यवेक्षकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का एक साझा WhatsApp ग्रुप बनाने का निर्देश भी दिया गया।

दिघलबैंक प्रखंड में भी हुई अलग बैठक

उक्त समीक्षा बैठक के पश्चात दिघलबैंक प्रखंड में भी 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से संबंधित बीएलओ के साथ एक अलग समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपर्युक्त सभी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दोहराए गए।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

इस अवसर पर मनोज कुमार (निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम), प्रखंड विकास पदाधिकारी – ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक, दीपक कुमार गुप्ता (लेखा पदाधिकारी-सह-प्रधान सहायक, डीआरडीए) तथा संजय कुमार सिंह (तकनीकी सहायक, डीआरडीए) भी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!