ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महाराष्‍ट्र विधान मंडल के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विधान परिषद् के नेवा परियोजना का अध्‍ययन..

गुड्डू कुमार सिंह -महाराष्‍ट्र विधान मंडल के तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति ने बिहार विधान परिषद् के नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन्‍स (नेवा) परियोजना के कार्यान्‍वयन का अध्‍ययन किया। नेवा के कार्य एवं परिणामों से संतुष्‍ट होकर समिति ने आशा जताई कि निकट भविष्‍य में महाराष्‍ट्र विधान मंडल में भी नेवा परियोजना को लागू किया जाएगा। समिति के सदस्‍यों ने सदन वेश्‍म में लगाए गए कम्‍प्‍यूटर टैबलेट, नेटवर्किंग एवं अन्‍य तकनीकी पक्षों का बारीकी से अध्‍ययन किया। नेवा परियोजना के प्रबंधन, वित्तीय औपचारिकताएं, राज्‍य सरकार का सहयोग, माननीय सदस्‍यों की अभिरुचि, परिषद् सचिवालय को हुई कठिनाईयों आदि के बारे में विस्‍तार से समिति को जानकारी दी गई।

परिषद् सचिवालय में आयोजित बैठक में मुम्‍बई विधान मंडल के अजय सर्वांनकर, सिस्‍टम एनालिस्‍ट, संतोष पराडकर, अवर सचिव, अनुपम नारखेडे, महाप्रबंधक, एम.के.सी.एल. एवं राजेश साटम, सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर थे। परिषद् की ओर से विनोद कुमार, कार्यकारी सचिव, कमलेन्‍दु कुमार सिंह, निदेशक, भैरव लाल दास, नोडल अधिकारी, सैयद सआदत नजीर, सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!