District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत

5 सितंबर 2023 के पूर्वा० तक 82864.96 MT सी०एम०आर० राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जा चुका है एवं 3079.49 MT सी.एम.आर. जमा कराया जाना शेष है

किशनगंज, 05 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को आहुत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दिनांक 05.09.2023 के पूर्वा० तक 82864.96 MT सी०एम०आर० राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जा चुका है एवं 3079.49 MT सी.एम.आर. जमा कराया जाना शेष है। डीएम द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अवशेष बचे सभी सी०एम०आर० 10 सितंबर तक अचूक रूप से निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएम द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि वे भी सी.एम.आर. जमा कराने की नियमित समीक्षा करेंगे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सी०एम०आर० एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!