District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नीलाम पत्र वाद एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक आहूत

वाणिज्य कर, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, नगर परिषद किशनगंज, नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, मत्स्य, उत्पाद, वन, कृषि, औषधि निरीक्षक से संबंधित कार्यों प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया

किशनगंज, 27 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा गुरुवार को समाहरणालय सभागार में नीलाम पत्र वाद एवम् आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई। वाणिज्य कर, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, नगर परिषद किशनगंज, नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, मत्स्य, उत्पाद, वन, कृषि, औषधि निरीक्षक से संबंधित कार्यों प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया। डीएम के द्वारा राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। अधीक्षक, मद्य निषेध को निर्देशित किया गया की ठाकुरगंज में गलगलिया स्थित चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाया जाए तथा संबंधित विभिन्न एजेंसियां यथा राजस्व कर विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग को मिलकर संयुक्त रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया गया। डीएम के द्वारा नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आवंटित सर्टिफिकेट (नीलाम पत्र) केस के वसूली, निष्पादन की समीक्षा की गई। ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि की समीक्षा भी हुई। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नीलाम-पत्र वाद की सुनवाई कर वाद का निष्पादन कराएं तथा नियमित रूप से रजिस्टर x से रजिस्टर ix का मिलान करवाना सुनिश्चित करेंगे।समीक्षा के क्रम में सभी पदाधिकारी को नीलम पत्र वादों पर नोटिस, वारंट कराने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ अपर समाहर्त्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, सभी नीलम पत्र पदाधिकारी, एलडीएम एवं बैंक के कर्मी, राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button