किशनगंज में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक, जिलाधिकारी ने दिए 9 अहम निर्देश

किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता, नामांकन और प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में डीएम ने पी.एम.श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोतीहारा में कक्षा-6 के नामांकन के लिए प्रखंड स्तर पर 27 जुलाई को विशेष कैम्प आयोजित कर लक्ष्य के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कक्षा 1 से 3 में भाषा और गणित की कमजोर गुणवत्ता पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पृच्छा करने और एक माह में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई करने को कहा।
अधिकतर विद्यालयों का निरीक्षण मध्याह्न भोजन के बाद करने, मध्याह्न भोजन पंजी का अनुश्रवण और उपस्थिति पंजी से मिलान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, किशनगंज और पोठिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को KGBV विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए गए।
बैठक में बीआरसी मद की राशि का नियमानुसार शीघ्र व्यय, RTE के तहत शेष बच्चों का नामांकन, विद्यालयों में बिजली कटने की तत्काल सूचना, सहायक बीएलओ शिक्षकों द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन सुनिश्चित कराने और कक्षा-1 के नामांकित बच्चों की प्रविष्टि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शीघ्र कराने के भी निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह