District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : DM की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक, विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा।

कुल गिरफ्तारी 10528, कुल जप्त देसी शराब लीटर में 24906, कुल जप्त विदेशी शराब 260522 लीटर, कुल जप्त देशी शराब लीटर में 28400 तथा 1665 वाहन जप्त किया किए गए हैं।

  • शराब विनिष्ठिकरण कुल 282202.125 लीटर किया गया। विनिष्ठकरण हेतु शेष शराब की मात्रा लीटर में 31626.145 है। वाहन अधिग्रहण भेजे जाने वाले लंबित प्रस्ताव दिनांक 20.01.2022 कुल 54 हैं।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था, भू-विवाद, थाना जनता दरबार एवं धार्मिक संरचना आदि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से थाना जनता दरबार भू-विवाद अनाधिकृत धार्मिक संरचना, उत्पाद विभाग, नीलाम पत्र, खनन, थाना भवन के लिए भूमि की उपलब्धता, चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन, लोक शिकायत निवारण, न्यायालय वाद से संबंधित कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि की अंचल एवं थाना वार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भू-विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादि करें। इस प्रकार अनुमंडल न्यायालय में लंबित भू-विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी ससमय सुनिश्चित करें। भू अतिक्रमण की समीक्षा के दौरान सीओ एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें। बासगीत पर्चा के लंबित मामलों का निष्पादन सीओ, डीसीएलआर एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को शत प्रतिशत ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। मध निषेध की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 31.12.2021 तक उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 9265 अभियोग दर्ज किए गए हैं। आपको मालूम हो कि कुल गिरफ्तारी 10528, कुल जप्त देसी शराब लीटर में 24906, कुल जप्त विदेशी शराब 260522 लीटर, कुल जप्त सुषव लीटर में 28400 तथा 1665 वाहन जप्त किया किए गए हैं। शराब विनिष्ठिकरण के बारे में बताया गया कि कुल 282202.125 लीटर जप्त शराब को विनष्ट किया गया है। विनिष्ठकरण हेतु शेष शराब की मात्रा लीटर में 31626.145 है। वाहन अधिग्रहण भेजे जाने वाले लंबित प्रस्ताव दिनांक 20.01.2022 कुल 54 हैं। अबतक उत्पादन एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 294 वाहनों को निलाम किया गया हैं। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि लंबित आरोप पत्र लगभग 1014 है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि शराब से संबंधित जो भी मामले लंबित है उसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा विवादित स्थलों पर शांति बनाए रखने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। संबंधित मामलों के निष्पादन कि दिशा में जिलाधिकारी द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ संबंधित सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि पुराने मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, आपदा प्रभारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार, अररिया एवं फारबिसगंज तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ, थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!