अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में धड़ल्ले बिक रहा प्रतिबंधित लॉटरी, दो माह में दो लोग हुए करोड़पति, लॉटरी का प्रतिदिन दो लाख रुपये का है कारोबार, मजदूर से लेकर मध्यम वर्ग के लोग हो रहे इसका शिकार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज जिला बंगाल सीमा से सटे होने के कारण जिला के शहरी क्षेत्र हो या रुलर क्षेत्र इन दिनों कई स्थानों पर लॉटरी का धंदा जोर-सोर से फल फूल रहा है। बंगाल में लाटरी की दुकान होने से बिहार पुलिस इस पर कदम उठाने में असमर्थ नजर आ रही है। जबकि किशनगंज में अवैध रुप से बिक रहे लॉटरी के धंदे को पुलिस सब कुछ जान कर भी हांथ पर हांथ देकर बैठी है। किशनगंज एनएच 31 बहादुरगंज मोर से महज 500 मीटर की दूरी स्थित रामपुर में सुबह होते ही सजने लगता है लॉटरी की दुकान। रामपुर स्थित लॉटरी बेचने वाला ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि यहां से प्रतिदिन दो लाख रुपये का लॉटरी किशनगंज के लोग लेकर जाते है। इसके अलावा पांजीपाड़ा से भी लॉटरी लाकर बेचा जाता है। किशनगंज के बाद अगर देखा जाए तो लॉटरी का सबसे बड़ा अड्डा ठाकुरगंज व बहादुरगंज है। यहां भी धड़ल्ले से लॉटरी बेचा जा रहा है। यहां पर लॉटरी बंगाल के इस्लामपुर, विधानगर व सिल्लीगुड़ी से होते हुए लाया जाता है। ठाकुरगंज में 7 अक्टूबर 2016 को तत्कालीन ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने 2000 लॉटरी के साथ मुन्ना सरकार को गिरफ्तार किया था। जबकि सदर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा लॉटरी का जाल फैला है। देखा जाय तो लॉटरी के धंदे में सबसे ज्यादा मजदूर व गरीब लोग शिकार हो रहे है। जबकि मध्यम वर्ग भी पीछे नहीं है। मजदूर दिन भर मजदूरी कर जो भी दिहाड़ी मिलता है उसमे से 100 से 200 रुपये का लॉटरी प्रतिदिन खेल कर खत्म कर देते है। इससे आर्थिक तंगी ही नहीं घर परिवार भी टूट रहे है।

शहरी क्षेत्र में कहां-कहां मिलता लॉटरी

बिहार बस स्टेण्ड, रुईधासा करीम चौक, डे-मार्केट सब्जीमंडी, गांधी चौक, चूड़ीपट्टी, पश्चिमपाली, कलटैक्स चौक, सिंघीया, लहरा चौक आदि स्थानों पर धड़ल्ले से लॉटरी बिक रहा है।

किशनगंज में उद्योगपति अपनी काली कमाई को लॉटरी में लगे पैसे के माध्यम से कर रहे सफेद।

बिहार में प्रतिबंधित होने के बावजूद लॉटरी का धंदा किशनगंज में धड़ल्ले से चल रहा है। जिसका फायदा उद्योग पति उठा रहे है। किशनगंज का उद्योगपति अपनी काली कमाई को लॉटरी में लगे पैसे के माध्यम से सफेद कर रहे है। आपको बताते चलें कि किशनगंज शहर में दो माह में दो लोगो को एक-एक करोड़ राशि का लॉटरी लगा है। जिसे उद्योगपति ने उस लॉटरी लगे लॉटरी को खरीद लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक उद्योगपति ने लॉटरी लगने वाले शख्स से लॉटरी लेकर उसके परिवार में नया 7 से 8 बाइक, कैस रुपये, घर बनाने का सामग्री आदि दिया। इस संबंध में किशनगंज एसपी इनामुल हक मेंगनु ने कहा कि अपराध चाहे जो भी हो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अवैध लॉटरी के कारोबार पर जल्द लगाम लगाया जाएगा। पुलिस की नजर प्रतिबंधित लॉटरी के धंदे पर है। अवैध रुप से लॉटरी बेचने वालो को बख्सा नहीं जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button