District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रामनवमी को लेकर निकाला गया शहर में फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार मानने की अपील की गई..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रामनवमी को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के माहौल में मनाने के लिए शनिवार को सदर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाली। आपको बताते चले कि SDPO अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में निकली फ्लैग मार्च रुईधाशा मैदान से निकलकर किशनगंज शहर के पश्चिमपाली, सुभाषपल्ली, डेमार्केट, फलपट्टी, मोतीबाग आदि स्थानों से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल थे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले में पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील करना था। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले में पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं जाने की अपील थी। वही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि किसी भी पर्व को सभी आपसी भाईचारगी के साथ मनाएं। जिसकी मिशाल राज्य सहित पूरे देश में पेश हो। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू पीएसआई राहुल कुमार, कुणाल कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे। इस दौरान सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आम लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। श्री हिमांशू ने बताया कि राम नवमी के मौके पर कई संस्था जुलूस का भी आयोजन करते हैं। प्रशासन द्वारा लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां के लोग शांति प्रिय हैं। सदैव आपसी प्रेम व मिल्लत के साथ प्रत्येक त्योहार मनाते हैं। रामनवमी में भी लोगों से यही उम्मीद है। रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूर्व में ही रामनवमी को लेकर आयोजकों को यह निर्देश दिया जा चुका है कि वह नियमों को ध्यान में रखते हुए रामनवमी के जुलूस को निकालेंगे। इस दौरान किसी जाति, धर्म या भावना को उकसाने वाले नारे अथवा प्रदर्शन नहीं किए जाएंगे। शहर में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने के लिए प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रामनवमी को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!