नवेंदु मिश्र
हजारीबाग-हेमंत सरकार के द्वारा विपक्ष के विधायकों पर सदन में अमानवीय दुर्व्यवहार किया गया ।जिससे प्रतिकारात्मक स्वरूप हजारीबाग जिला समाहरणालय के समक्ष भाजपाइयों द्वारा जिला अध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में हेमंत का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार द्वारा की गई।
मानसून सत्र के चौथे दिन 31 जुलाई 2024 को, जल- जीवन मिशन योजना को लेकर सदन में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में जमकर आरोप -प्रत्यारोप किया गया। विभाग के मंत्री द्वारा कहा गया कि जुडको के तहत राजमहल में पेयजल की आपूर्ति सत -प्रतिशत की जा रही है। जबकि विपक्ष का मानना है कि केवल 40% घरों में पेयजल पहुंचा है। साथ ही विपक्ष द्वारा सदन में यह मांग की गई की, वर्षों से कार्यरत अनुबंधकर्मी को स्थाई करने एवं झारखंड के सीमावर्ती जिलों में तेजी से हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने, आदिवासी समाज में घुसपैठियों द्वारा उनके प्रभाव को रोकने को लेकर विपक्षी विधायकों द्वारा सदन में धरना दी गई। जिससे उत्तेजित होकर सरकार के इशारे पर विपक्ष के विधायकों पर अमानवीय दुर्व्यवहार किया गया। विधानसभा में सरकार के इशारे पर 31 जुलाई 20024 को आपातकाल की पुनरावृत्ति हुई ।पहली बार देश के इतिहास में विधायकों के रहते विधानसभा की बिजली ,पानी कटवा दी गई। यहां तक कि महिला विधायकों को भी नहीं बख्शा गया।शौचालय जाने तक की पाबंदी लगा दी गई और चारों तरफ से मार्शल घिरे रहे। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, सुदेश चंद्रवंशी, सुमन कुमार ,दामोदर सिंह ,जय नारायण प्रसाद, विनोद भगत ,विनोद झुनझुनवाला ,सैयद तनवीर अहमद ,विवेक बैरियर,बबन गुप्ता ,रणधीर पांडे ,राजकरण पांडे ,ऋषि शर्मा ,विशाल वाल्मीकि, जुगनू सिंह ,नरेंद्र कुमार पप्पू ,तरुण कसेरा ,सुनील कुशवाहा यदिउपस्थित थे। इस आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई।