एसपी ने किया किशनगंज साइबर थाना का निरीक्षण, मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश

किशनगंज,01सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एसपी सागर कुमार ने सोमवार को किशनगंज स्थित साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया। करीब तीन घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने दर्ज साइबर अपराध मामलों की विस्तृत समीक्षा की और त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष से प्रत्येक केस की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली—कितने मामलों में जांच पूरी हुई, कितनों में राशि की वापसी कराई गई और किन मामलों में गिरफ्तारी हुई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि साइबर फ्रॉड के मामलों को गंभीरता से लिया जाए और फरियादियों को न्याय दिलाने में कोई कोताही न हो।
एसपी सागर कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि फरियादियों को साइबर ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए और नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि आमजन सतर्क हो सकें।
राज्य के बाहर सक्रिय अपराधियों पर भी होगी सख्ती
एसपी ने बताया कि राज्य के बाहर से संचालित हो रहे साइबर अपराध गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो तकनीकी निगरानी और समन्वय के माध्यम से कार्रवाई करेगी।
राशि वापसी पर विशेष ज़ोर
निरीक्षण के दौरान यह भी आकलन किया गया कि अब तक कितने पीड़ितों को ठगी की गई राशि वापस दिलाई गई है। एसपी ने कहा कि राशि की वापसी पीड़ितों के लिए वास्तविक राहत होती है, इसलिए इस पर विशेष ज़ोर दिया जाए।
इस अवसर पर साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष रविशंकर, पुलिस पदाधिकारी मिथलेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।