District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मदरसा शिक्षक के वायरल वीडियो को लेकर भाई ने कहा, चुनावी रंजिश का शिकार बना मेरा भाई।

दिमागी हालात बिगड़ने पर 2010 में डेविस इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोफिजियोथेरेपी हॉस्पिटल रांची में इलाज कराया था।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ स्थित एक मदरसा शिक्षक का इन दिनों सोशलमीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मदरसा शिक्षक डांस, गाना गाने, वृद्ध पर थूक फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर मदरसा शिक्षक शम्स जमाल उर्फ बिट्टू का भाई नासिर जमाल ने उक्त वायरल वीडियो को लेकर सोमवार को कहा कि मेरे भाई को चुनावी रंजिश का शिकार बनाया जा रहा है, पुराना-पुराना वीडियो खोज कर वायरल किया जा रहा है। मेरा भाई का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, जिसका इलाज 2010 से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तरगाछ स्थित मदरसा संख्या 571 में 25 वर्षों से मेरा भाई पदस्थापित है, लेकिन आज तक एक भी शिकायत नहीं मिला है। कभी कभी दिमागी संतुलन बिगड़ जाता है जिस कारण ऊलजलूल हरकत करने लगता है। लेकिन अब तक किसी भी तरह का अपराधिक घटना को अंजाम नहीं दिया है। कुछ लोग इसी हरकत का वीडियो रिकॉर्डिंग कर बदनाम करने के नियत से वायरल कर रहे है। मेरा भाई के मानसिक संतुलन बिगड़ने का कुछ लोग फायदा उठाते है और उसे उकसा कर कुछ गलत काम करा कर फिर उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डलवा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा को अभी कुछ दिन पूर्व उन पर जानलेवा हमला किया गया था इस हमले में उनका सर पर गहरा चोट आया था। जिस कारण उनका दिमागी हालात और बढ़ गया है। हालांकि उन्होंने अब तक किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाया है। वहीं पड़ोसी राधे श्याम कर्मकार ने कहा कि शिक्षक शम्स जमाल जिनका वीडियो वायरल किया जा रहा है वह समाज से जुड़ा हुआ व्यक्ति है। समाज में आपदा हो या किसी का सहयोग करना हो शिक्षक सम्मस जमाल हमेशा खड़ा रहते है। गौरतलब हो कि हाल में एक सप्ताह के भीतर एक स्थानीय थाना के पुलिस चौकीदार को भी ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान बकझक होने पर उसे चाकू मार दिया जिसका इलाज चल रहा है। चौकीदार के आवेदन पर उसपर केश भी दर्ज है। वही एक कॉस्मेटिक दुकानदार है जिसके दुकान में जबरन ताला मार देने का आरोप है। स्थानीय लोग का कहना है यदि पागल है तो मदरसा से कैसे तनखा उठा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button